जालंधर (ब्यूरो रिपोर्ट):- पंजाब सरकार ने लोगों को घर बैठे सुविधा प्रदान करते हुए ओर 363 नई सेवाओं को शामिल किया है। अब लोग कल 406 प्रकार की सेवाओं का लाभ घर बैठे ले सकेंगे। घर बैठे सुविधा का लाभ लेने के लिए 1076 पर कॉल करना पड़ेगा। इस पर प्रति सर्विस 120 रुपए अधिक देकर इसका लाभ उठा सकते है।
आईए जानते है कौन कौन सी घर बैठे नई सुविधा लाभ ले सकते है।
पासपोर्ट सेवा, ड्राइविंग लाइसेंस, सांझ केंद्र की सर्विसेज, असलाह लाइसेंस अप्लाई, रिन्यू व डिलीट करने, पेंशन डिपार्टमेंट से संबंधित सिनियर सिटीजन को मिलने वाली सेवाएं है।
आपको बता दे कि पंजाब सरकार ने पंजाब सरकार ने डोर स्टेप सर्विस 2023 के जरिए लोगों को घर बैठे 43 तरह की सेवाएं मुहैया कराने की सेवा शुरु की थी। जालंधर में पिछले 1 साल के दौरान 9000 से ज्यादा लोग इसका लाभ ले चुके है। आपको बता दे कि शहर में कुल 35 सेवा केंद्र संचालित है। जिले का सबसे बड़ा सेवा केंद्र डी सी ऑफिस में है जो टाइप -1 कैटेगरी का है।
यहां रोजाना करीब 500 लोग पहुंचते है, इसके इलावा टाइप -2 सेवा केंद्रों के पांच और टाइप -3 सेवा केंद्रों के तीन कंप्यूटर काउंटर है। वहीं राज्य सरकार ने भी सभी सेवा केंद्रों को अपग्रेड कर नए कंप्यूटर , प्रिंटर और स्कैनर मुहैया कराए है।
Creating a functional wardrobe that keeps you looking and feeling good is easier than you think and more affordable than you could imagine. And think, […]
Try these 5 options Whole-wheat toast with nut or seed butter, banana and cinnamon. A slice of whole-wheat toast with your choice of something like […]