गुरुपर्व के पावन अवसर पर शिव नगर गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक हुए पार्षद अश्वनी अग्रवाल

गुरुपर्व के पावन अवसर पर शिव नगर गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक हुए पार्षद अश्वनी अग्रवाल
जालंधर।
गुरुपर्व के शुभ अवसर पर शिव नगर स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब में अग्रवाल वेलफेयर बोर्ड पंजाब के चेयरमैन एवं वार्ड नंबर–80 के पार्षद श्री अश्वनी अग्रवाल ने माथा टेककर गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने शहरवासियों की सुख-शांति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से श्री अश्वनी अग्रवाल को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कमेटी ने सामाजिक सेवा एवं जनकल्याण के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की।
इस धार्मिक कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रधान श्री जोगिंदर सिंह बग्गा, हरकिरन सिंह झंडू, निर्मल सिंह, नमन वोहरा, संजोत सिंह, मनप्रीत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं संगत बड़ी संख्या में उपस्थित रही।