7 रन से दक्षिण अफ्रीका को हरा भारत बना नया टी 20 विश्व विजेता ।
बेहद रोमांचक भरे इस मुकाबले को भारतीय टीम ने जीत कर करोड़ो भारतीयों का दिल भी जीत लिया।
दक्षिण अफ्रीका पर 7 रन से मिली जीत के पल लोगो की धडने रोकने वाले थे। एक समय तो भारतीय टीम से मैच लगभग फिसलता नजर आ रहा था, मैच के आखरी ओवर जिसे हार्दिक पांड्या करवा रहे थे में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे इस ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर ने सिक्स मरने की कोशिश की जिसे बेहद ही खूबसूरत तरीके से छलांग लगा कर सूर्या कुमार यादव ने लपक लिया ओर मैच का पूरा रुख बदल दिया जिसे टर्निग प्वाइंट कहते है बस वो ये ही लम्हा था। उसके बाद इस ओवर की एवं मैच की आखरी गेंद पर रबादा आउट हुए। और मैच भारत की झोली में आ गया।
इस जीत से पूरे देश भर में जश्न का माहोल बना हुआ है।
प्रधान मंत्री मोदी सही कई नेताओं ने भारतीय टीम को भदाई दी।
Now that spring is finally here, it’s time to start transitioning your wardrobe from winter into the current season. That doesn’t necessarily mean put away […]